हरियाणा: लॉकडाउन में लगातार नए नए करतब देखने को मिले. हालही में कानपूर के बाद अब हरियाणा में देखने को मिला- मिनी स्पाइडरमैन, आपने स्पाइडरमैन के बारे में खूब सुना ही होगा और इनकी कहानियाँ भी बचपन में पढ़ी और देखी होंगी.तीन साल का बच्चा फटाफट दीवाल पर चढ़ जाता है.
आपको बता दे, कि तीन साल का बच्चा विराट कौशिक स्पाइडरमैन की तरह दीवारों पर फटाफट चढ़ जाता है. छोटी-सी उम्र में उसके करतब देख हैरान रह जाते है. विराट बिना किसी सहारे के छिपकली की तरह दीवार पर चढ़ता-उतरता है और छत तक पहुंच जाता है. विराट के लिए ये आम बात है.
विराट की दादी सुमन देवी ने बताया-
कि सबसे पहले उसे दीवार पर ऊपर चिपके हुए देखा और वह, इस हालत में देखकर डर गईं. उसने तुरंत विराट को नीचे उतारा और धमकाते हुए कहा कि यदि गिर जाते तो चोट लग जाती. उसके बाद तो दीवार पर चढ़ना विराट की आदत बन गई.
वायरल हुआ तीन साल का बच्चा-
पूंडरी का गांव संगरौली भी इन दिनों इस विराट की प्रतिभा के चलते सुर्खियां बना हुआ है और विराट ‘चाइल्ड स्पाइडरमैन’ के नाम से प्रचलित हो रहा है