Tecno POVA 6 Pro vs iQOO Z9 5G: परफॉर्मेंस में कौन सा फोन पावरफुल…

Tecno POVA 6 Pro को हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसमें पावर देने के लिए 6000 mAh की बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाला डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट स्पेक्स के मामले में मार्केट में पहले से मौजूद कई फोन्स के साथ समानता रखता है।

ऐसे में हम इसका iQOO Z9 5G से स्पेक्स के लिहाज से कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आपको दोनों फोन के परफॉर्मेंस और दूसरी चीजों के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

कीमत और स्टोरेज वेरिएंट

Tecno POVA 6 Pro फोन 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इसकी कीमत क्रमश: 19,999 रुपये और 21,999 रुपये है। यह फोन Comet Green और Meteorite Grey कलर में आता है।

iQOO Z9 5G को 8GB+256GB और 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लिया जा सकता है। इसकी कीमत 19,999 रुपये और 21,999 रुपये है। यह फोन Brushed Green और Graphene Blue कलर में आता है।

Tecno POVA 6 Pro vs iQOO Z9 स्पेक्स

डिस्प्ले: टेक्नो पोवा 6 प्रो में 6.78 इंच FHD+ AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 nits ब्राइटनेस और 2160Hz हाई फ्रिक्वेंसी डिमिंग के साथ डिस्प्ले मिलती है। जबकि iQOO Z9 में 6.67 इंच FHD+ डिस्प्ले है जो 120hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसका रेजॉल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल का है।

प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के आधार पर देखें तो पोवा 6 प्रो में MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट मिलता है तो आईकू के फोन में MediaTek Dimensity 7200 SoC प्रोसेसर गिया गया है। इसे ARM Mali-G610 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा: POVA 6 Pro में 108MP+2MP बैंक कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। iQOO Z9 5G में 16MP सेल्फी शूटर और 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP बोकेह कैमरा बैक में मिलता है।

बैटरी-ओएस: बैटरी के मामले में टेक्नो का फोन आगे हैं। इसमें मिलती है 70W चार्जिंग के साथ 6,000 mAh बैटरी। जबकि आईकू के फोन में 44वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 mAh बैटरी दी गई है। दोनों ही फोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर रन करते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com