यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर…
सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पिछले कुछ महीनों से लगातार डेटा लीक को लेकर सवालों के घेरे में है. पहले कैंब्रिज अनालिटिका डेटा स्कैंडल और अब रिपोर्ट आई है कि मोबाइल कंपनियों के साथ भी फेसबुक यूजर डेटा शेयर कर रहा है जिनमें चीनीं स्मार्टफोन मेकर भी शामिल हैं.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने चार नए ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं. इसमें 20Mbps की स्पीड ग्राहकों को मिलेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक इन प्लान्स को प्रमोशनल तौर पर पेश किया गया है और ये केवल नए यूजर्स के लिए ही वैलिड हैं. इन नॉन-FTTH BSNL प्लान्स की कीमत 99 रुपये से लेकर 399 रुपये तक है. इनमें प्रति महीने 45GB से लेकर प्रति महीने 600GB तक डेटा ग्राहकों को दिया जाएगा.म्यूज़िकली ऐप कुछ समय से दुनिया भर में काफी पॉपुलर हो रहा है. इस ऐप में गाने होते हैं जिस पर लिप्सिंग की जाती है और ये छोटे वीडियोज के फॉर्म में होते हैं. ये सेल्फी बेस्ड वीडियोज हैं जो पॉपुलर होते हैं. म्यूजिक ही नहीं बल्कि फिल्मों के डायलॉग्स भी होते हैं.
चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी अब एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. 12 जून को Redmi 6 लॉन्च होने की खबर है. हाल ही में कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Mi 8 लॉन्च किए हैं और इसके साथ कुछ स्पेशल एडिशन्स भी हैं.
साल 1963 में बनी Ferrari 250 GTO ने महंगी कार कहलाने वाले सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक व्यापारी ने इस कार को बोली लगाकर 70 मिलियन डॉलर यानी करीब 469 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इस कार का चेसिस नंबर 4153 GT है.