सूत्रों के मुताबिक अमित शाह इस बैठक में आंध्र की राजनीतिक हालात की समीक्षा करेंगे साथ ही नए विकल्पों पर भी चर्चा करेंगे. 2019 के लिहाज से आंध्र प्रदेश बीजेपी के लिए बेहद अहम है. यहां लोकसभा की 25 सीटें हैं. यूपी में नए हालातों के मद्देनजर आंध्र की भूमिका बेहद अहम हो जाती है. इस राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं.

टीडीपी पोलितब्यूरो ने शुक्रवार को एनडीए से अलग होने का ऐलान किया था. इसके दो मंत्री पहले ही एनडीए सरकार से इस्तीफा दे चुके थे. इसी के साथ पार्टी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भी दिया था. वाईएसआर कांग्रेस पहले ही ऐसा नोटिस दे चुकी थी. दोपहर तक चंद्रबाबू नायडू इसे लेकर विधानसभा में बयान दे चुके थे और शाम तक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखी जा चुकी थी. इसमें नायडू ने उन वजहों की गिनाया जिसके चलते पार्टी को एनडीए से अलग होने का फैसला लेना पड़ा.