TATA ने अपने नए सब-ब्रांड TAMO के एक नए हैचबैक कॉन्सेप्ट कार C-Cube को मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के इवेंट ‘फ्यूचर डिकोडेड’ में डिस्प्ले किया. C-Cube को खास तौर पर इवेंट के प्रोडक्ट ट्रांसफॉर्मेशन थीम के अंदर पेश किया गया. C-Cube के जरिए टाटा मोटर्स ने अपनी आने वाली उन तकनीकों को दर्शाया जिससे TAMO को मार्केट में स्थापित होने के लिए जगह मिलेगी.
मारुति सुजुकी सेलेरियो कम खर्च में देती है बेहतर मायलेज
1 अप्रैल से सभी वाहनों में बीएस4 इंजन होना है अनिवार्य, जानें क्यूं
ऑटोमोटिव जगत में नए टेक्नोलॉजी के साथ बदलाव लाने के लिए टाटा मोटर्स ने हाल ही में TAMO को लॉन्च किया था. तीन-दरवाजों वाली इस हैचबैक कार में माइक्रोसॉफ्ट की कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी हो सकती है. इस कार में सिंगल हेडलैंप यूनिट होगा. साथ ही इसमें हेडलैंप असेम्बली के अंदर इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लैंप्स होंगे. कार को देख कर ऐसा लगता है कि शायद इंजन पीछे की तरफ हो लेकिन ये अभी तय नहीं है. नई कार को कर्वी डिजाइन के साथ नया लुक दिया गया है. इसमें O.Z. अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं. फिलहाल इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी तो मौजूद नहीं है पर हो सकता है कि इसका इंटीरियर डुअल-टोन वाला हो. कंपनी ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के साथ नई टेक्नोलॉजी वाली कारों को बनाने के लिए करार किया था. TAMO ब्रांड की पहली कार 87th जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में देखने को मिल सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal