नई दिल्ली: शारजाह में खेले जा रहे टी10 क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने बड़ा धमाल मचाया है. गुरुवार को पखटून्स ने अफरीदी की शानदार हैट्रिक की बदौलत मराठा अरेबियन्स को 25 रनों से हराया.
टी10 क्रिकेट लीग का ये दूसरा मैच पखटून्स और मराठा अरेबियन्स टीम के बीच था. मैच में अफरीदी पखटून्स टीम के कप्तान हैं. उनकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 121 रन बना लिए. जवाब में सहवाग की कप्तानी वाली मराठा अरेबियन्स टीम महज 97/7 रन बना सकी. अफरीदी की टीम ने ये मैच 25 रन से जीता.
अफरीदी मैच के चौथे ओवर में बॉलिंग करने आए थे. पहली बॉल पर उन्होंने रिली रॉसो को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. दूसरी बॉल पर उन्होंने ड्वेन ब्रावो को आउट किया और तीसरी बॉल पर वीरेंद्र सहवाग को. ये दोनों बैट्समैन पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले आउट हुए. फैन्स उनसे धुआंधार पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी. अफरीदी ने 19 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं सोहेल खान और मोहम्मद इरफान को दो-दो विकेट मिले.