Suzuki के इन बाइक्स और स्कूटर की जुलाई महीने में भारत में हुई एंट्री, जानें कीमत

Suzuki ने जुलाई महीने में अपने तीन प्रोडक्ट को भारत में लॉन्च किया है। इनमें पहला Suzuki Gixxer 155 है जिसे कंपनी ने कॉस्मैटिक बदलावों के साथ उतारा है। Access 125 स्पेशन एडिशन में लॉन्च हुई है। Gixxer SF का MotoGP Edition अलग कलर स्कीम के साथ लॉन्च हुआ है। आज हम आपको इन बाइक्स और स्कूटर के परफॉर्मेंस और कीमत के साथ नए फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर,

Suzuki Gixxer 155/ Suzuki Gixxer 150

परफॉर्मेंस- 2019 Suzuki Gixxer 150 में पावर के लिए 155 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14.1ps की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

कीमत- 2019 Suzuki Gixxer 150 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 100,212 रुपये है। पुराने मॉडल के मुकाबले यह 12,000 रुपये ज्यादा महंगी है।

 Suzuki Access 125 SE

क्या है नया- नई Suzuki Gixxer 155 की डिजाइन को कंपनी ने रीबिल्ड किया है, जिसका लुक पहले के मुकाबले और भी ज्यादा एग्रेसिव हो गया है। इसमें नया LED हेडलैंप और नया टेल सेक्शन दिया गया है। इसके अलावा ऑरेंज बैकलिट यूनिट की जगह इसमें नया व्हाइट बैकलिट इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।

परफॉर्मेंस- Suzuki Access 125 SE में कोई भी मैकेनिक बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पुराने वर्जन वाला ही इंजन दिया गया है। इसमें पावर के लिए एल्युमिनियम, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर 124 सीसी इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

कीमत- Suzuki Access 125 SE की एक्स-शोरूम कीमत 61,788 रुपये है।

क्या है नया- इसमें वन-पुश Easy Start System और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-बिल्ट यूनिक सेफ्टी शटर दिया गया है।

Suzuki Gixxer SF MotoGP Edition

परफॉर्मेंस- Gixxer SF MotoGP Edition में 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14.1PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है।

कीमत- Suzuki Gixxer SF MotoGP Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 110,605 रुपये है।

क्या है नया- इसमें Suzuki Ecstar MotoGP टीम से लिया रेसिंग ब्लू बॉडी कलर और ग्राफिक्स है। इसके साइड पर ‘Suzuki Ecstar’ लिखा डिजाइन दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com