
नईदिल्ली: John Abraham, Sonakshi Sinha और ताहिर राज भसीन की Action Thriller Film ‘फोर्स 2’ का Official Game जारी हो गया है।
हंगामा डिजिटल मीडिया द्वारा जारी खेल यश, केके और शिव नामक तीन प्रमुख किरदारों से प्रेरित है। इस बारे में जॉन ने कहा, “खेल के रूप में फिल्म के सभी एक्शन सीक्वेंस को दोबारा देखकर अच्छा लग रहा है और यह एक आकर्षक अनुभव हो सकता है।” इससे उत्साहित ताहिर ने भी कहा कि ‘फोर्स 2’ गेम को देखकर काफी अच्छा लग रहा है।

आपको बता दे कि पॉवर 2डी एनिमेशन गेम एंरोइड पर उपलब्ध है और जल्द ही यह IOS Device पर भी उपलब्ध होगा। इसी के साथ आपको बता दे कि Froce 2 हाल ही में release हुई है और अगर बात करें इसकी कमाई की तो 3 दिन में इस फिल्म ने 20 करोड़ से उपर तक की कमाई कर ली थी।

दर्शकों को जहां john का action रास आ रहा हैं, वहीं सोनाक्षी के जलवे भी इस फिल्म में लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। आपको बता दे कि इस फिल्म में आप सोनाक्षी का अलग अंदाज देखेंगे।
.jpg)
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal