Sex के मामले में लड़कियाँ हैं नंबर 1

महिला सशक्तिकरण के लिए सालों से लग रहे नारों से अलग, अब पता चला है कि कुछ मामलों में तो लडकियां लडकों से खासी आगे निकल गई हैं। काई  चीजो में आगे निकल गई है साथ ही Sex के मामले में भी बहुत आगे निकल गई है।Sex के मामले में लड़कियाँ हैं लड़कों से इतना आगे...!

Sex के मामले में लडकों से कहीं आगे लडकियां

हाल ही प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक 15 से 19 वर्ष की लडकियां Sex के मामले में लडकों से कहीं आगे हैं। भारत में 25 साल की उम्र में करीब तीन फीसदी लडकों ने सेक्स किया है जबकि इस उम्र तक आठ फीसदी लडकियां सेक्स कर चुकी होती हैं।
यूनिसेफ द्वारा प्रकाशित ग्लोबल रिपोर्ट कार्ड 2012 में यह खुलासा किया गया है कि विकासशील देशों में किशोरावस्था में 11 फीसदी लडकियां 15 वर्ष की उम्र से पहले सेक्स कर चुकी होती हैं। जबकि इस उम्र तक पांच फीसदी लडके सेक्स करते हैं। रिपोर्ट की मानें तो प्रसव और एचआईवी संक्रमण के खतरे में वृद्धि भी इसी कारण से हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com