उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन गो हत्या के खिलाफ हर सख्त कदम उठाने में जुटी हुई है। यूपी के संभल में एसडीएम राशिद खान ने साफ तौर पर कहा है कि अगर कोई 2 से 4 सितंबर के बीच गाय, भैंस और ऊंठ की कुर्बानी देता है उनपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि आरोपियों की प्रोपर्टी को भी सील कर दिया जाएगा।

अभी-अभी: मुसलमानों ने मस्जिद पर फहराया तिरंगा, बोले- देश के लिए कुर्बान होने वालों…
बता दें कि यूपी की सत्ता में आने के बाद से ही योगी सरकार गो हत्या के खिलाफ हर संभव कदम उठा रही है। इसके लिए सख्त कानून लाए गए हैं, जिनके तहत सख्त कार्रवाई भी हो रही है। इससे पहले योगी सरकार ने अवैध बूचड़खानों पर गाज गिराने का फैसला लिया था।