भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत को प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि टीम के सभी विभागों में गहराई है, लेकिन टी-20 लाटरी जैसा है जिसमें कोई भी टीम कमाल कर सकती है। एशिया कप में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे शास्त्री के अनुसार यूएई की गर्मी में स्पिन अहम होगी और भारत के पास मजबूत स्पिन आक्रमण है। रवि शास्त्री से नितिन नागर ने विशेष बातचीत की। पेश हैं प्रमुख अंश
भारत बतौर गत चैंपियन एशिया कप में उतरेगा। टीम की सबसे बड़ी ताकत और कमजोरियां क्या हैं?
मुझे कोई बड़ी कमजोरी नहीं दिखती, बशर्ते टीम आत्मसंतुष्ट न हो। भारत के पास शानदार संतुलन, प्रतिभा की भरमार और बल्लेबाजी, गेंदबाजी और स्पिन सभी में गहराई है।
शुभमन गिल एक साल बाद भारत की टी-20 टीम में लौटे हैं। उनकी वापसी को आप कैसे देखते हैं?
अगर कोई खिलाड़ी तीनों प्रारूपों में अपनी जगह पक्की कर ले और टीम का अहम हिस्सा बन जाए, तो उसे सभी खेलना चाहिए। विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों ने सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है। अगर कोई खिलाड़ी पर्याप्त अच्छा है, तो उसे रोकने वाली कोई चीज नहीं है।