यूपी: प्रदेश में मौसम ने ली करवट, 11 सितंबर तक धूप और उमस करेगी परेशान

उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश में कमी आने के बाद, कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी को छोड़कर कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई है। माैसम विभाग का कहना है कि चार दिन तक थोड़े ठहराव के बाद 11 सितंबर से प्रदेश के तराई इलाकों में दोबारा मानसूनी बारिश देखने को मिलेगी। पूर्वानुमान है कि दोबारा सक्रिय हुए मानसून के असर से कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज आदि में मध्यम से भारी बारिश होगी।

इधर बारिश में कमी आते ही यूपी में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है। रविवार को यूपी के 10 से ज्यादा जिलों में अधिकतम पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से मध्य भारत की ओर विकसित अवदाब राजस्थान की ओर शिफ्ट हुआ है। 11 सितंबर से मानसूनी ट्रफ रेखा हिमालय की तलहटी होते हुए उत्तर की ओर खिसकेगी और तराई में मध्यम से भारी बारिश होगी।

पारा चढ़ना शुरू, उमस ने किया बेहाल
राजधानी में रविवार को दिन भर धूप खिली रही। हवा में माैजूद नमी और धूप की तपिश ने मिलकर उमस भरी गर्मी में इजाफा किया। तापमान में बढ़ोतरी व उमस से लोग देर शाम तक परेशान रहे।आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक लखनऊ में अगले सात दिनों तक अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं। पूरे सप्ताह माैसम लगभग शुष्क रहने वाला है। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री की बढ़त के साथ 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री की गिरावट के साथ 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com