Samsung Galaxy M31 Prime भारत में हुआ लॉन्च, 4 के साथ मिलेगी 6000mAh की जंबो बैटरी

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने M-सीरीज के नए हैंडसेट Samsung Galaxy M31 Prime को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में चार कैमरे के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस फोन को रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिला है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले सैमसंग Galaxy M31s को भारतीय बाजार में उतारा था।

Samsung Galaxy M31 Prime की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M31 Prime में 6.4 इंच का इनफिनिटी यू sAMOLED डिस्प्ले है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Exynos 9611 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन को फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह डिवाइस एंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स UI 2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा

कंपनी ने नए Samsung Galaxy M31 Prime में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 5MP का डेप्थ सेंसर है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Samsung Galaxy M31 Prime में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 26 घंटे का बैटरी-बैकअप प्रदान करती है। इसके साथ ही 15W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Samsung Galaxy M31 Prime की कीमत 

कंपनी ने Samsung Galaxy M31 Prime की कीमत 16,499 रुपये रखी है। इस फोन को ओशन ब्लू, स्पेस ब्लैक और आइसबर्ग ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस फोन की बिक्री 16 अक्टूबर से कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर शुरू होगी। ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को HDFC के क्रेडिट कार्ड से इस फोन की खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। साथ ही ग्राहकों को अमेजन ग्रेट इंडियन सेल के दौरान इस फोन की खरीदी करने पर आकर्षक ऑफर दिए जाएंगे।

Samsung Galaxy M31s 

बता दें कि कंपनी ने Samsung Galaxy M31s को जुलाई में लॉन्च किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 19,499 रुपये है। Samsung Galaxy M31s के फीचर्स की बात करें तो ये 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस Infinity-O Super AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। फोन में सेंट्रली अलाइंड पंच-होल दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरे को फिट किया गया है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो ये Exynos 9611 SoC पर रन करता है जो 8GB तक RAM को सपोर्ट करता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com