Samsung Galaxy J3 के स्पेसिफिकेशन्स आए सामने

samsung-galaxy-j3_574971febffe7एजेंसी/ वैसे तो Samsung Galaxy J3 का नया वर्ज़न 2017 में लॉन्च होगा पर कंपनी ने अभी से ही इस फ़ोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट कर दिया. गौरतलब है कि हाल में ही Samsung Galaxy J3 को लॉच किया था और यह स्मार्टफोन पिछले फ़ोन का अपग्रेडेड वर्जन होने वाला है. सर्टिफिकेशन साइट टीना पर Samsung Galaxy J3 के दो वेरिएंट एसएम-जे3110 और एसएम-जे3111 को लिस्ट किया है.

इस लिस्टिंग के बाद इस स्मार्टफोन के कई मुख्य फीचर्स व तस्वीरों का खुलासा हो गया है. जीएसएमअरीना ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस फ़ोन कि लिस्टिंग के साथ ही इसके मुख्य फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आये है. इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया जा रहा है कि फोन में 5.1 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन होने की सम्भावना है. साथ ही इसके ग्लोबल वेरिएंट को 1270×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप वर्ज़न,1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर 2GB रैम और 16GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज जैसे फीचर्स होने की भी अटकलें है. यह एक बजट फ़ोन होगा इसलिए इसमें 8MP रियर कैमरा व 5 MP फ्रंट कैमरा, 4G LTE सपोर्ट व 2600 mAh बैटरी जैसे कुछ बेसिक फीचर्स भी होने की ख़बरें है. यहाँ बता दे कि दो महीने पहले ही कंपनी ने Samsung Galaxy J3 (2016) भारत में लॉन्च किया है. 8,990 कीमत के इस स्मार्टफोन में आपको 5 इंच का सुपर सुपर एमोलेड डिस्प्ले,720×1280 पिक्सल रेसोलुशन के साथ मिलता है.

इनके अलावा इस फ़ोन में आपको .5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर 1.5 GB का रैम , इनबिल्ट स्टोरेज 8 GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 GB तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इस हैंडसेट में आपको एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप OS भी दिया गया है. आप की फोटोज लेते समय फोकस की परेशानी को कम करने के लिए कंपनी ने आपको 8 MP का रियर ऑटोफोकस कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया है. वही इसका फ्रंट कैमरा भी 5 MP है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com