Samsung Galaxy A21s एक बार फिर हुआ सस्ता, अब इतनी कम कीमत में हो रहा है उपलब्ध

Samsung Galaxy A21s की कीमत में एक बार फिर से कटौती की गई है। अब यूजर्स इस स्मार्टफोन को लॉन्च कीमत की तुलना में बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। कंपनी ने पिछले महीने ही इस स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट्स की कीमत को कम किया था। वहीं अब नई कीमत के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में खास फीचर्स के तौर पर 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं इसकी नई कीमत के बारे में।

Samsung Galaxy A21s की नई कीमत

Samsung Galaxy A21s के 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल को 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि अभी तक यह 17,499 रुपये में उपलब्ध था। वहीं  4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत को भी घटाकर 16,999 रुपये के बजाय अब 14,999 रुपये कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन नई के साथ Samsung की वेबसाइट पर लिस्टेड है। यूजर्स इसे ब्लैक, ब्लू और व्हाइट तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy A21s का कैमरा

Samsung Galaxy A21s में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि यूजर्स को बेहतरीन फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर उपलब्ध है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A21s के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A21s में 720×1600 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन Exynos 850 प्रोसेसर पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। डाटा एक्सपेंड करने के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com