स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के बीच खुद को दूसरे से बेहतर दिखाने की होड़ हमेशा जारी रहती है। इसी होड़ के चलते स्मार्टफोन कंपनियां एक-दूसरे को नीचा दिखाने का भी मौका नही छोड़ती है। लेकिन कई बार यह दांव गलत पड़ जाता है। जी हां, कुछ ऐसा ही वाक्या Samsung के साथ हुआ।
Samsung और Xiaomi ने उड़ाया था Apple का मजाक
दरअसल हाल ही में प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple की तरफ से iPhone 12 सीरीज का ऐलान किया गया था। इस दौरान कंपनी ने iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ इयरफोन और चार्जर नही देने का ऐलान किया। बस, इसी बात को मुद्दा बनाकर साउथ कोरियाई कंपनी Samsung ने Apple का मजाक उड़ाया। Samsung ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए कहा कि Samsung Galaxy सीरीज के स्मार्टफोन्स के साथ पावर एडॉप्टर मिलता रहेगा। वहीं चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Mi 10T प्रो स्मार्टफोन की अनबॉक्सिंग के वीडियो को साझा करते हुए लिखा था कि ‘चिंता न करें, हम #Mi10TPro के साथ चार्जर और बाकी एसेसरीज दे रहे हैं।
Samsung चली Apple की राह
हालांकि अब साउथ कोरियन कंपनी Samsung ने अपना स्टैंड बदला है। साउथ कोरियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Samusng की तरफ से Galaxy S21 स्मार्टफोन के साथ चार्जर और इयरफोन्स नही दिया जाएगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन स्मार्टफोन के साथ पावर एडॉप्टर और चार्जर नही मिलेगा, उसमें Galaxy S21 के साथ ही Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन शामिल हैं।
Apple ने दी थी सफाई
iphone 12 के रिटेल बॉक्स के साथ चार्जर न देने पर Apple ने कहा था कि चार्जर न देने के चलते रिटेल बॉक्स भी छोटा हो जाता है, जिससे फोन की कॉस्ट अपने आप कम हो जाती है। साथ ही इसकी डिलीवरी आसान रहती है। इतना ही नही इससे पर्यावरण को भी फायदा होता है। Shop Related Products