SAIL Bokaro Steel Plant
झारखण्ड -भारत इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड ने ऑपरेटर एवं अटेंडेंट-कम-तकनीशियन ट्रेनी पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदक समय पर आवेदन करें.
शैक्षिक योग्यता – 10 वीं + आईटीआई / इंजीनियरिंग डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या – 126 पद
रिक्त पदों का नाम –
1. ऑपरेटर-कम-तकनीशियन ट्रेनी (Operator-cum-Technician Trainee – S-3)
2. अटेंडेंट-कम-तकनीशियन ट्रेनी (Attendant-cum-Technician Trainee – S-1 – Only for ST Category)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 17-12-2016
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 17-12-2016 के अनुसार 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और स्किल टेस्ट / ट्रेड टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 10,700 (1st Year) / 12,200 (2nd Year) (ट्रेनिंग के समय) / 16,800-3%-24,110 (ट्रेनिंग के बाद) /- रुपये
पोस्ट 2 – 8,600 (1st Year) / 10,000 (2nd Year) (ट्रेनिंग के समय) / 15,830-3%-22,150 (ट्रेनिंग के बाद) /- रुपये
अधिक जानकारी के लिए –
http://182.18.164.63:8080/BOSAILOCT16/Document/AdvtPDF/Operator-cum-Technician%20Trainee.pdf