Sahara Group Property की इन शहरों में हो रही नीलामी

नई दिल्ली Sahara Group के Property की नीलामी हो रही है। Sebi ने इस नीलामी की जिम्मेदारी HDFC Reality को सौंपा है।

img_2016102201333827 अक्‍टूबर को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक यह ई-ऑक्‍शन होगी। सहारा की यह प्रॉपर्टी उत्‍तर प्रदेश के झांसी, राजधानी दिल्‍ली से सटे पलवल, उत्‍तराखंड के उधम सिंह नगर, मध्‍यप्रदेश के इंदौर व गुना, पश्चिम बंगाल के परगना और तमिलनाडु के मदुरैई में स्थित है। ये सभी प्‍लॉट सहारा ने टाउनशिप बनाने के लिए खरीदी थी और सभी प्‍लॉट देश के प्रमुख नेशनल हाइवे के आसपास हैं।
यहां-यहां है सहारा ग्रुप की प्रॉपर्टी
सहारा ग्रुप ने राजधानी दिल्‍ली से लगभग 40 किलोमीटर दूर दिल्‍ली-आगरा राजमार्ग पर स्थित पलवल के गांव पृथला, जटौला, मैंदापुर व गदपुरी की जमीन पर एक टाउनशिप और कॉमर्शियल कॉम्‍पलैक्‍स बनाने की घोषणा की थी, लेकिन विवादों के चलते यह काम आगे नहीं बढ़ पाया।
अब सेबी ने इस जमीन की नीलामी करने को कहा है। यह कुल जमीन लगभग 114.613 एकड़ में फैली है, जिसका रिजर्व प्राइस 219 करोड़ 18 लाख रुपए रखा गया है और अर्नेस्‍ट मनी 10 करोड़ 95 लाख 94 हजार रुपए 24 अक्‍टूबर को पांच बजे से पहले जमा करानी होगी।
उत्‍तराखंड के उधम सिंह नगर में काशीपुर इलाके में भी सहारा ने रेजीडेंशियल परपज से काफी जमीन खरीदी थी। इस जमीन की ऑक्शन भी 27 अक्‍टूबर को होगी। यह जमीन 41.187 एकड़ में फैली है। इस जमीन का रिजर्व प्राइस 39 करोड़ 4 लाख 96 हजार रुपए है। इसकी अर्नेस्‍ट मनी 1 करोड़ 95 लाख रुपए है, जिसको 24 अक्‍टूबर पांच बजे से पहले जमा कराना होगा।
 UP के झांसी जिले में ग्‍वालियर-कानपुर बाइपास रोड पर भी सहारा ने Township Devlope करने के लिए जमीन खरीदी थी। यह जमीन पर Prime Location पर है और 157.96 एकड़ में फैली है। यह जमीन झांसी डेवलपमेंट अथॉरिटी के मास्‍टर प्‍लान एरिया में है। इसकी अर्नेस्‍ट मनी 10 करोड़ 62 लाख लाख रुपए है, जबकि रिजर्व प्राइस 212 करोड़ 48 लाख 88 हजार रुपए है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com