रांची में सीबीआई की विशेष अदालत में लालू यादव की सजा पर फैसला सुनाए जाने से पहले पटना में राबड़ी देवी ने अपने सरकारी आवास पर आरजेडी की एक बैठक आहुत की है. बैठक हिस्सा लेने के लिए आरजेडी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे. बैठक की अध्यक्षता लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने की. इस बैठक में इस बात का मंथन किया जा रहा है कि जब लालू यादव जेल में होंगे तो पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा और पार्टी किस तरह काम करेगी.
तेजस्वी यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लालू यादव जी को केंद्र सरकार ने एक साजिश के तहत फंसाया है. सीबीआई केंद्र के इशारों पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लालू जी फंसाने आरजेडी टूटने वाली नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी साजिश से डरने वाले नहीं हैं. तेजस्वी ने कहा कि लालू कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा का नाम है.