Reliance jio ने दो प्री-पेड प्लान पेश किए हैं। यह दोनों प्लान खासतौर पर क्रिकेट फैंस को ध्यान में रखकर लॉन्च किए गए हैं। इन नए प्लान में Jio प्री-पेड यूजर्स को एक साल का Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही अन्य डाटा बेनिफिट्स मिलेंगे।

401 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
यह पहला प्री-पेड प्लान है, जिसमें Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। कंपनी के दावे के मुताबिक Jio के 401 रुपए के प्लान पर 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी और रोजाना के हिसाब से 3GB डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त अगर आप रोजाना के 3GB डाटा का उपयोग कर लेते हैं, तो कंपनी की तरफ से 6GB अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए होगा, जो रोजाना काफी तादात में डाटा की खपत करते हैं।
499 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
499 रुपए वाले क्रिकेट पैक में एक साल का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। रिचार्ज पैक से अलग Disney+ Hotstar का एक साल का सब्सक्रिप्शन 399 रुपए में आता है। jio वेबसाइट के मुताबिक इस प्लान में अनलिमिटेड क्रिकेट कवरेट उपलब्ध कराई जाएगी। अगर सब्सक्रिप्शन बेनिफिट्स को छोड़ दें, तो 499 रुपए के रिचार्ज प्लान पर रोजाना 1.5GB डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की होगी। हालांकि इस पैक में कोई भी वॉयस और SMS की सुविधा नही दी जाएगी।
777 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
777 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में भी एक साल का Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। लेकिन 499 रुपए वाले प्लान से अलग इसमें Jio यूजर्स को वॉयस और डाटा बेनफिट्स दिया जाएगा। यह एक तिमाही वाला प्लान होगा, जिसमें 131GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और Jio Apps का एक्सेस दिया जाएगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। प्लान के तहत रोजाना 1.5GB डाटा दिया जाएगा और इसके अतिरिक्त 5GB डाटा मिलेगा।
2,599 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
2,599 रुपए वाला रिचार्ज प्लान सबसे ज्यादा 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा। इस प्लान में रोजाना 2GB डाटा मिलेगा। वही 2GB डाटा खत्म होने के बाद कुल 10GB डाटा ऑफर किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal