Reliance जियो के ग्राहकों की संख्या 16 करोड़ हुई....

Reliance जियो के ग्राहकों की संख्या 16 करोड़ हुई….

जियो अपने लॉन्च के बाद से ही लगातार कामयाबी के नए आयाम छू रहा है. जियो ने अपने शुरुआत से ही टेलीकॉम सेक्टर की सूरत बदल कर रख दी है. अब खबर मिली है कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 16 करोड़ तक पहुंच गई है. ये जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने एक कार्यक्रम में दी.Reliance जियो के ग्राहकों की संख्या 16 करोड़ हुई....

भाषा की जानकारी के मुताबिक, आकाश और ईशा अंबानी ने इस कार्यक्रम में शाहरुख खान के साथ अनौपचारिक बातचीत की. शाहरुख ने कहा कि जियो के ग्राहकों की संख्या अब 10 करोड़ है. इस पर आकाश ने कहा, 16 करोड़ शाहरुख. उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो ने सितंबर 2016 में अपनी 4G दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत की. कंपनी की वायस कॉल और एसएमएस पूरी तरह नि:शुल्क है. मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या के आधार पर चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर है. इसमें शीर्ष तीन कंपनियों में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर हैं.

इसके अलावा जियो ने अपने पोर्टफोलियो में दो नए प्लान्स का जोड़ा है. ये नए प्लान 199 रुपये और 299 रुपये के हैं. कंपनी ने इसे न्यू ईयर प्लान बताया है. इन प्लान में रोजाना डेटा के अलावा वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग, SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. हालांकि ये फायदे केवल प्राइम मेंबर्स को ही मिलेंगे. ये दोनों ही प्लान कंपनी की ओर से सीमित बजट वालों के लिए उतारा गया है. 

जियो के 199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन 1.2GB 4G डेटा दिया जाएगा. इसकी प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी, यानी कुल इसमें 33.6GB डेटा दिया जाएगा. साथ ही वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग, SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी साथ मिलेगा. डेटा की प्रभावी कीमत समझें तो ये 6 रुपये प्रति GB होती है.

जियो के दूसरे प्लान यानी 299 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी भी वैलिडिटी 28 दिनों की ही है. इसमें हर दिन  2GB डेटा दिया जाएगा. ये डेटा खत्म होने के बाद डेटा की स्पीड 128Kbps हो जाएगी. इस प्लान में बाकी फायदे 199 रुपये वाले प्लान की तरह ही होंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com