Xiaomi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro और Note 9 Pro Max का नया Gold Champagne कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। अब यह दोनों स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक साइट पर Interstellar Black, Aurora Blue, Glacier White और Gold Champagne कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। आपको बता दें कि कंपनी ने Redmi 9 सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन को मार्च में पेश किया था।
Redmi Note 9 Pro के नए कलर वेरिएंट की बिक्री हुई शुरू
Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट की बिक्री आज से ई-कॉमर्स साइट Amazon India और कंपनी की आधिकारिक साइट पर शुरू हो गई है। दूसरी ओर, कंपनी ने अभी तक Redmi Note 9 Pro मैक्स के नए कलर वेरिएंट की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Redmi Note 9 Pro की कीमत
Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए, दूसरे वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए और तीसरे वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।
Redmi Note 9 Pro Max की कीमत
Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश: 16,999 रुपए, 18,499 रुपए और 19,999 रुपए है।
Redmi Note 9 Pro की स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.67 इंच का सिनेमेटिक डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह भी ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाहइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन में स्पलैश-प्रूफ डिजाइन दिया गया है जो P2i से प्रोटेक्टेड है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें Z-Axis Vibration Motor भी दी गई है। फोन में गेमिंग के लिए स्नैपड्रैगन Elite गेमिंग फीचर भी उपलब्ध कराया गया है। साथ ही 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की UFS 2.1 स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है। वहीं, 5 जनेरेशन AI इंजन दिया गया है। इसके अलावा 2×2 MIMO वाई-फआई फीचर भी मौजूद है। साथ ही NavIC सपोर्ट भी दिया गया है।
फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। वहीं, चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन में सुपर स्टेबलाइजेशन फीचर दिया गया है। फोन में प्रो वीडियो मोड भी दिया गया है जो वीडियोग्राफर्स को बेहद पसंद आएगा। इस फोन में भी 21:9 मूवी फ्रेम मोड दिया गया है। फोन में 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है।
Redmi Note 9 Pro Max की स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को क्वाड कैमरा सेटअप का सपोर्ट मिला है, जिसमें 64MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 9 Pro Max की कनेक्टिविटी और बैटरी
Xiaomi ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 5,020mAh की बैटरी दी गई है।