Redmi Note 15 Pro Plus और Note 15 Pro लॉन्च, 200MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग

कुछ वक्त पहले रेडमी ने Redmi Note 15 लॉन्च किया था जिसके बाद अब कंपनी ने भारतीय बाजार में Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro Plus लॉन्च किया है। इन दोनों डिवाइस की कीमत अपने पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ी ज्यादा है, लेकिन इस बार दोनों डिवाइस में कई बड़े अपग्रेड भी देखने को मिल रहे हैं।

इन दोनों डिवाइस में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 6,000 mAh से ज्यादा कैपेसिटी की बैटरी और AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रही है। दोनों फोन Amazon पर उपलब्ध हैं और बैंक ऑफर्स के साथ खरीदे जा सकते हैं। चलिए इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, उपलब्धता और अन्य डिटेल्स जानते हैं।

Redmi Note 15 Pro Plus के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Redmi Note 15 Pro Plus में 6.83-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है। साथ ही फोन में 1.5K रिजाल्यूशन और 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल रहा है। इतना ही नहीं फोन में Dolby Vision, HDR10+ का सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन के साथ आता है।

डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट मिल रहा है। साथ ही फोन में 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलती है। फोन में 6,500 mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

कैमरा की बात करें तो फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। सामने की तरफ फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा इस फोन में Bluetooth 5.4, NFC, IR ब्लास्टर और IP66, IP68, IP69, और IP69K रेटिंग मिलती है।

Redmi Note 15 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

वहीं सीरीज के प्रो मॉडल में 6.83-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है। साथ ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन मिलती है। डिवाइस में MediaTek Dimensity 7400-Ultra चिपसेट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में 6,580mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

डिवाइस में कैमरा सेटअप Pro+ जैसा ही देखने को मिल रहा है जहां OIS के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल रहा है, जबकि सामने की तरफ 20MP का सेल्फी कैमरा है।

Redmi Note 15 Pro Plus की कीमत

Redmi Note 15 Pro+ तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसके 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये, 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 43,999 रुपये है।

इतना ही नहीं आप कुछ चुनिंदा कार्ड का यूज करके 3,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी ले सकते हैं। प्री-बुकिंग पर ग्राहकों को 4,999 रुपये तक के ऑफर्स भी मिलेंगे, जिसमें एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी शामिल है।

Redmi Note 15 Pro की कीमत

डिवाइस के Pro मॉडल की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। इस फोन पर भी आप 3,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट ले सकते हैं। ये डिवाइस 4 फरवरी, 2026 से mi.com, amazon.in और ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com