Realme को बजट रेंज स्मार्टफोन Realme Narzo 10 आज इंडियन मार्केट में एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन की सेल आज रात 8 बजे शुरू होगी। इसके साथ कई खास ऑफर्स का भी लाभ उठाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G80 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। बता दें कि यह कंपनी का बेहद ही लोकप्रिय स्मार्टफोन है और प्रत्येक फ्लैश सेल में कुछ ही सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। अगर आप भी अभी तक इसे नहीं खरीद पाएं हैं तो आज की सेल में हिस्सा ले सकते हैं।
Realme Narzo 10 की कीमत और ऑफर्स
Realme Narzo 10 को यूजर्स 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। यूजर्स इसे 128GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन के साथ यूजर्स को नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। यूजर्स Flipkart Axis Bank के क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का ऑफ भी प्राप्त कर सकते हैं। यह फोन ग्रीन, व्हाइट और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Realme Narzo 10 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Realme Narzo 10 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी सेंसर, 2MP का पोट्रेट सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसकी मदद से यूजर्स वीडियो कॉलिंग और सेल्फी का लाभ उठा सकते हैं। इसे octa-core MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है।