Realme 15 Pro 5G में मिलेगा ये पावरफुल प्रोसेसर

Realme 15 Pro 5G 24 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। ये सीरीज का हाई-एंड मॉडल होगा। कंपनी लॉन्च से पहले धीरे-धीरे इस फोन को लेकर डिटेल्स शेयर कर रही है। अब लेटेस्ट इंफॉर्मेशन में कंपनी ने कंफर्म किया है कि इसमें Snapdragon 7 Gen series प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन को अब तक का सबसे एडवांस्ड AI पार्टी फोन बताया गया है।

Realme 15 5G सीरीज भारत में 24 जुलाई को लॉन्च होगी। डेब्यू से पहले, चाइना-बेस्ड OEM ने अपने टॉप-एंड मॉडल, Realme 15 Pro 5G के बारे में कई डिटेल्स रिवील किए हैं। लेटेस्ट रिवील में कंफर्म हुआ कि फोन Snapdragon 7 Gen सीरीज प्रोसेसर से लैस होगा। प्रो वेरिएंट का AnTuTu स्कोर 1.1 मिलियन से ज्यादा होने का भी दावा है।

Realme 15 Pro 5G चिपसेट अनाउंस
Realme 15 Pro 5G, जिसे अब तक का सबसे एडवांस्ड ‘AI Party Phone’ बताया गया है, में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट होगा। ये 4nm प्रोसेस पर बना है और कंपनी के मुताबिक, CPU, GPU और NPU परफॉर्मेंस में अपग्रेड लाएगा। प्रेस नोट में कहा गया कि ये प्रोसेसर Realme 15 Pro 5G पर गेमिंग, मल्टी-टास्किंग और ‘नेक्स्ट-जेन’ AI कैपेबिलिटीज को पावर देगा।

कंपनी ने ये भी रिवील किया कि अपकमिंग हैंडसेट ने AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 1.1 मिलियन से ज्यादा हासिल किया है। ये संभावित रूप से फोन को Honor 200 Pro (1.162 मिलियन), Motorola Edge 60 Pro (1.086 मिलियन) और OnePlus Nord 4 (1.084 मिलियन) जैसे प्रतिस्पर्धी हैंडसेट के बराबर रखता है।

Realme 15 Pro 5G की गेमिंग कैपेबिलिटीज को इसकी प्रोप्राइटरी GT Boost 3.0 टेक्नोलॉजी पावर देगी, जो फ्रेम-बाय-फ्रेम परफॉर्मेंस को टेलर करती है। कंपनी का दावा है कि ये Free Fire जैसे गेम्स में स्टेबल 120fps गेमप्ले दे सकता है।

इसके अलावा, हैंडसेट Gaming Coach 2.0 के साथ डेब्यू करेगा, जो रियल-टाइम में गेमिंग के लिए स्ट्रैटेजिक गाइडेंस देता है। इसमें AI Ultra Touch Control भी दिए जाने की पुष्टि हुई है। जो कंट्रोल्स की रिस्पॉन्सिवनेस को बेहतर करता है और हाई-एक्शन जोन्स में सेंसिटिविटी बढ़ाता है।

पहले, Realme ने Realme 15 Pro 5G के लिए AI इमेजिंग टूल्स जैसे AI Edit Genie और AI Party अनाउंस किए थे। पहला एक वॉइस-बेस्ड फोटो एडिटिंग टूल होगा, जबकि दूसरा रियल-टाइम में एनवायरनमेंटल कंडीशन्स के आधार पर कंट्रास्ट, सैचुरेशन और शटर स्पीड जैसे सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकता है। फोन के Realme India स्टोर और Flipkart पर फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पर्पल और वेलवेट ग्रीन कलर ऑप्शन में बिकने की अटकलें हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com