Realme 14 Pro सीरीज का लॉन्च कन्फर्म

Realme ने realme 14 Pro सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी इस सीरीज को 16 जनवरी को भारतीय मार्केट में लेकर आ रही है। इस सीरीज में Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ स्मार्टफोन के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन मेकर ने अपकमिंग डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट्स में इसको लेकर तमाम डिटेल सामने आ चुकी हैं।

आकर्षक डिजाइन और कलर

Realme 14 Pro सीरीज को चार कलर वेरिएंट में लाया जा रहा है, जो कि पर्ल व्हाइट, साबर ग्रे, बीकानेर पर्पल और जयपुर पिंक हैं। बीकानेर पर्पल और जयपुर पिंक कलर सिर्फ भारत के लिए एक्सक्लूसिव होंगे। नए लाइनअप को दुनिया के पहले कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग डिजाइन और ट्रिपल फ्लैशलाइट के साथ लाया जा रहा है। इसमें 7.55mm स्लिम बिल्ट, क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा जिसमें कम से कम बेजल और अन्य सेगमेंट लीडिंग स्पेसिफिकेशन और फीचर्स होंगे।

शानदार कैमरा सेटअप

रियलमी 14 प्रो सीरीज 3840Hz PWM डिमिंग और 1.5K रिजॉल्यूशन एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगी। डिवाइस में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होने की उम्मीद है। यह 120x तक डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro Plus 5G में आगे की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की बात कही गई है। यह सीरीज मिड-रेंज और हायर-मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च होगी।कंपनी ने सीरीज के कैमरा को सेगमेंट का सबसे बेस्ट बताया है। इतना ही नहीं DSLR से ली गई कुछ सैंपल पिक्चर्स भी कंपनी ने साझा की हैं। पानी और धूल से सेफ रखने के लिए इसे IP66+IP68+IP69 रेटिंग मिली होगी। Realme 14 Pro सीरीज के एक मॉडल में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी हो सकती है।

Realme 14 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा। Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, वेनिला प्रो मॉडल में Dimensity 7300 SoC मिल सकता है।

एडवांस एआई अल्ट्रा क्लैयरिटी 2.0

इसमें एआई अल्ट्रा क्लैयरिटी 2.0 मिलेगा, जो अलग-अलग सिनेरियो के हिसाब से अल्ट्रा-क्लियर पिक्चर देता है। AI HyperRAW एल्गोरिद्म एडवांस एचडीआर प्रोसेसिंग की मदद से फोटो को और भी बेहतर कर देता है। इसमें AI Snap Mode भी दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com