Realme 13 Pro और realme 13 Pro+ के घटे दाम

Realme 13 Pro Series Price Cut इस जुलाई में लॉन्च हुई Realme 13 Pro सीरीज पर बड़ा प्राइस ड्रॉप देखने को मिला है। सीरीज के realme 13 Pro और realme 13 Pro+ की कीमत में कटौती की गई है। बेस वेरिएंट 3000 रुपये तो टॉप वेरिएंट 2000 रुपये सस्ता हो गया है। इनकी नई कीमत कितनी है। आइए जानते हैं।

Realme 14 Pro सीरीज जनवरी में लॉन्च होने के लिए तैयार है। यह इसी साल जुलाई में लॉन्च की गई Realme 13 Pro सीरीज का सक्सेसर है। नए फोन आने से पहले पुरानी सीरीज पर बड़ा प्राइस ड्रॉप देखने को मिला है। सीरीज के realme 13 Pro और realme 13 Pro+ की कीमत में कटौती की गई है। दोनों ही फोन को खरीदने पर आपकी अच्छी बचत हो सकती है। आइए इनकी नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।

realme 13 Pro 5G की नई कीमत
रियलमी 13 प्रो 5जी के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत पहले 26,999 रुपये थी, लेकिन अब यह घटकर 23,999 रुपये रह गई है। इसका 256 जीबी वेरिएंट 25,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्टेड है। वहीं, 12 जीबी रैम और 512 जीबी वेरिएंट को 28,999 रुपये में लिया जा सकता है। पहले इसका दाम 31,999 रुपये था। सभी वेरिएंट पर 3000 रुपये का प्राइस कट देखने को मिला है।


Realme 13 Pro+ 5G की नई कीमत

Realme 13 Pro+ 5G की बात करें तो इसके सभी वेरिएंट पर 2000 रुपये का प्राइस ड्रॉप देखने को मिला है। 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट अब 30,999 रुपये में मिल रहा है। जबकि 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 34,999 रुपये में मिल रहा है।

Realme 13 Pro 5G के स्पेक्स

प्रोसेसर- इसमें Snapdragon 7s Gen 2 4nm प्रोसेसर है।

डिस्प्ले- फोन 6.7 इंच के OLED, 2412×1080 पिक्सल FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2000nits तक पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

कैमरा- फोन 50MP Sony LYT-600 OIS कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड और 32MP Sony सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

बैटरी- यह 5200mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

Realme 13 Pro+ 5G के स्पेक्स
प्रोसेसर- Realme 13 Pro+ 5G को कंपनी Snapdragon 7s Gen 2 4nm Process के साथ पेश करती है।

डिस्प्ले- फोन 6.7 इंच OLED, 2412×1080 पिक्सल FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2000nits तक पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

कैमरा- फोन 50MP Sony LYT-600 पेरिस्कोप कैमरा, 50MP Sony LYT-701 OIS कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP Sony सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

बैटरी- यह फोन 5200mAh की बैटरी और 80W SUPERVOOC चार्जिंग फीचर से लैस है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com