Realme ने हाल ही में अपनी Realme 15 सीरीज के तहत दो नए डिवाइस लॉन्च किए थे जिसे कंपनी ने Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G के नाम से पेश किया था। दोनों फोन्स में आपको 7,000mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। बेस मॉडल में आपको MediaTek Dimensity 7300+ चिपसेट और प्रो मॉडल में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर देखने को मिल रहा है।
इतना ही नहीं डिवाइस 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और AI-बैक्ड इमेजिंग टूल्स भी ऑफर कर रहा है। Realme 15 Pro के फ्रंट और रियर कैमरा में तो आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है जहां से आप 60fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं, आज से इन दोनों डिवाइस की सेल शुरू हो गई हैं। चलिए दोनों डिवाइस की कीमत और ऑफर्स पर एक नजर डालते हैं…
Realme 15 Pro 5G की कीमत
कीमत की बात करें तो Realme 15 Pro 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट का प्राइस 31,999 रुपये है। जबकि 8GB + 256GB, 12GB + 256GB, और 12GB + 512GB वेरिएंट्स की कीमत 33,999 रुपये, 35,999 रुपये और 38,999 रुपये से शुरू हो जाती है।
Realme 15 5G की कीमत
सीरीज के नॉन प्रो डिवाइस के बेस वेरिएंट का प्राइस 25,999 रुपये है जिसमें आपको 8GB + 128GB स्टोरेज मिलती है। इसी तरह डिवाइस के 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट का प्राइस क्रमशः 27,999 रुपये और 30,999 रुपये है।
ऐसे खरीदें दोनों डिवाइस सस्ते में
हालांकि आज से दोनों डिवाइस की सेल शुरू हो गई है। लॉन्च ऑफर के साथ दोनों डिवाइस पर खास डिस्काउंट भी मिल रहा है। दोनों Realme 15 5G सीरीज डिवाइस को आप आज यानी 30 जुलाई से Realme इंडिया वेबसाइट, Flipkart और कुछ चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।कंपनी अभी Realme 15 Pro 5G पर बैंक ऑफर के साथ 3,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
जबकि Realme 15 5G खरीदने पर कंपनी 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा दोनों डिवाइस पर एडिशनल एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल रहे हैं। बैंक ऑफर के बाद नॉन प्रो Realme 15 5G की कीमत 23,999 रुपये रह जाती है। वहीं प्रो मॉडल को आप सिर्फ 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं।