एजेंसी/ नई दिल्ली : आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिली करारी हार के बाद गुजरात लायंस के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा कि उनकी टीम को शनिवार 144 रन से मिली करारी हार को जल्द से जल्द भूलना होगा. कार्तिक ने टीम की हार के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा अगर दो दिग्गज खिलाड़ी शानदार लय में हों और कोई मौका नहीं दें तो हम कुछ नहीं कर सकते.
बता दे की इस मैच में कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने आक्रामक शतक लगाए. जिसकी बदौलत 248 रनो का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया था . कार्तिक ने कहा कि हम बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे. किसी भी टीम के लिए बड़े लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होता है. हमें यह मैच भूलने की जरूरत है और अगले दो मैचों पर ध्यान लगाना होगा. बता दे कोहली इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है और वह इस सीजन में तीन शतक और चार अर्धशतक लगा चुके है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal