PUBG Mobile गेम को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है। PUBG गेम के भारत में प्रतिबंधित होने के बाद PUBG गेम की मेन साउथ कोरिया कंपनी PUBG कार्पोरेशन सक्रिय हो गई है। PUBG कार्पोरेशन की तरफ से मंगलवार को चीनी कंपनी Tencent Games से अलग होने का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में अब भारत में PlayerUnknow,s Battlegrounds (PUBG) के मोबाइल वर्जन के लिए Tencent ऑथराइज्ड नहीं रहेगी। साधारण शब्दों में कहें, तो भारत में PUBG Mobile को संचालित करने का कानूनी हक चीनी कंपनी Tencent के पास नही रहेगा। PUBG की मेन साउथ कोरयाई कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ही भारत में PUBG Mobile की पब्लिशर कंपनी होगी।
PUBG की मेन साउथ कोरिया कंपनी का बयान
PUBG कॉर्पोरेशन ने अपने बयान में कहा कि भारत में PUBG Mobile गेम के पब्लिशिंग के सारे दायित्व को कंपनी खुद संभालेगी। साथ ही कंपनी ने आने वाले दिनों में PUBG के एक्सपीरिेयंस को ज्यादा बेहतरीन बनाने की कोशिश करेगी। PUBG कॉर्पोरेशन ने कहा कि वो भारत की सुरक्षा चिंताओं को समझती है और उसके साथ मिलकर इस समस्या का समाधान करना चाहती है। साथ ही कंपनी भारतीय कानून के हिसाब से भारत में गेम को दोबारा से उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
क्या है PUBG और PUBG Mobile में अंतर
PUBG Mobile गेम PUBG का ही मोबाइल वर्जन गेम है। इसे साउथ कोरियाई कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ने बनाया है। साथ ही PUBG का इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी राइट भी PUBG कॉर्पोरेशन के पास ही है। साउथ कोरियाई कंपनी ने ही PUBG गेम को विकसित किया है और पब्लिश किया है। लेकिन PUBG के पॉप्युलर होने के बाद साउथ कोरियाई कंपनी ने चीनी कंपनी Tencent के साथ हाथ मिलाया, जिससे इसका दुनिया के बाकी देशों में तेजी से प्रसार किया जा सके। ऐसे में भारत में PUBG मोबाइल के प्रसार की जिम्मेदारी Tencent कंपनी को मिली। ऐसे में PUBG के पूरे कारोबार पर मुख्य तौर से PUBG कार्पोरेशन का ही हक है। भारत में PUBG के टैबलेट और कंप्यूटर वर्जन की पब्लिशिंग मेन कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ही करती है. ऐसे में भारत सरकार ने PUBG के कंप्यूटर और टैबलेट वर्जन को बैन नही किया है। सरकार की तरफ से PUBG Mobile को बैन किया गया है, जिसकी फ्रेंचाइजी चीनी कंपनी Tencent Holding के पास है।