प्रधानमंत्री मोदी ने जीत पर जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई, हुई बातें

प्रधानमंत्री मोदी ने जीत पर जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई, हुई बातें

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) ने रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया है। इसके साथ ही जो बाइडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति और कमला हैरिस (Kamala Harris) उप राष्ट्रपति बनाने का रास्ता साफ हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर जो बाइडेन को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि मैं भारत-अमेरिका संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं। पीएम मोदी ने भारत मूल की कमला हैरिस को अमेरिका की उप राष्ट्रपति बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए यह बहुत गर्व की बात है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जो बाइडेन को अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘आपकी शानदार जीत पर बधाई जो बाइडेन! उप राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते हुए भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य रहा। मैं भारत और अमेरिका के संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।’

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अमेरिका की उप राष्ट्रपति चुनी गईं भारतवंशी कमला हैरिस को भी शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया है, ‘हार्दिक बधाई कमला हैरिस! आपकी जीत सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए बहुत गर्व की बात है। मुझे विश्वास है कि आपके समर्थन और नेतृत्व से भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com