आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में ‘जमाबंदी पोर्टल’ की शुरूआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री मान ने श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी। अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अब लोगों को तहसीलों के चक्करों से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले जब किसी की फर्द या जामबंदी में पटवारी द्वारा कोई गलती हो जाती थी तो उसे ठीक करवाने में 10-10 साल लग जाते थे। इस दौरान लोगों को पैसा और समय दोनों बर्बादी करने पड़ते थे।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि यह ऑनलाइन सेवा धीरे-धीरे पूरे पंजाब में लागू की जाएगी। अब लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे ही जमाबंदी कर सकेंगे या फर्द हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया किसी भी तहसील में करवाई जा सकेगी, किसी विशेष स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि देश में यह पहली बार होगा कि किसी पटवारखाने को ताला लगा कर उद्घाटन किया जाएगा, जो अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि अब हर फैसला जनता की सहमति से होगा और जिसका हक है वहीं हकदार होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी तहसील की इमारत में लाल ईंटे नहीं प्रयोग की जाएंगी क्योंकि लाल ईंटे देख कर ही लोग समझ जाते हैं कि यहां लूट होनी है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
