हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर पार्टी छोड़ने का एलान किया। उन्होंने कहा कि मनप्रीत सिंह बादल की शिअद में वापसी की खबरों से उनके मन में रोष है।
शिरोमणि अकाली दल के गिद्दड़बाहा के नेता हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। रविवार को सोशल मीडिया पर लाइव होकर उन्होंने इसकी घोषणा की।
डिंपी ने कहा कि वह हमेशा शिरोमणि अकाली दल और बादल परिवार के साथ डटकर खड़े रहे। हर स्थिति में उन्होंने पार्टी का साथ दिया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से मनप्रीत सिंह बादल ने गिद्दड़बाहा में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी थी उससे यह चर्चा चल रही है कि वह शिअद में वापस आ सकते हैं। इस कारण उनके मन में काफी रोष था।
डिंपी ने कहा कि वह परिवार की सियासत के भेंट चढ़े, इससे पहले उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि अपने समर्थकों के साथ विचार करने के बाद ही आगे की रणनीति तैयार करेंगे कि वह किस पार्टी में जाएंगे। हालांकि उनके आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal