अमृतसर-नई दिल्ली रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों पर बढ़ रही पत्थरबाजी को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर वहां पर जवानों की गश्त बढ़ाई गई है। गौर है कि पिछले कुछ समय से लाडोवाल रेलवे स्टेशन से लेकर ढंडारी रेलवे स्टेशन तक पत्थरबाजी की कुछ घटनाएं हुई थी।
इस संबंध में आर.पी.एफ. की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए हैं, जबकि एक मामले में पुलिस ने मिल्लरगंज के निकट से 2 लोगों को पत्थरबाजी के आरोपी में काबू भी किया था।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार लाडोवाल रेलवे ट्रैक पार करने के बाद जस्सियां के निकट ही अधिक पत्थरबाजी की वारदातें हुई है। अधिकारियों का मानना है कि अधिक वारदातें रविवार को हुई। रिहायशी इलाके होने के कारण अधिकतर बच्चे ट्रैक के आस पास खेलते हैं।
खेलते समय ही बच्चे शरारत बाजी में पत्थरबाजी करते हैं। इसके लिए रिहायशी इलाकों में जाकर बार-बार लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उन्हें इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal