नई मजेंटा लाइन पर बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से कालकाजी मंदिर तक जाने में मेट्रो से 19 मिनट लगे। वहीं, दोपहर में वहां से सड़क मार्ग से वापस आने में करीब एक घंटा लगा। जानकारों की मानें तो पीक आवर में यह समय करीब दो घंटे तक हो सकता है।

इसी से यह अंदाज लगाया जा सकता है कि नए मेट्रो रूट के खुलने से लोगों को कितना फायदा होगा। वहीं, धुलाई के दौरान कालिंदी कुंज डिपो में दीवार से मेट्रो के टकराने के मामले में डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने स्पष्ट किया कि मेन लाइन के मेट्रो ऑपरेशन में कहीं कोई खतरा नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal