त्योहार ईद-उल-जुला भारत सहित पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘ईद-उल जुहा की शुभकामनाएं, आशा है कि हमारे समाज में सद्भाव, भाईचारे और एकजुटता की भावना को आगे बढ़ाया जाए।’ फिलहाल देशभर में विभिन्न मस्जिदों व ईदगाह में शनिवार को बकरीद की नमाज अदा की जा रही है।
बता दें कि इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग बकरे की कुर्बानी देते हैं। इस दिन से कुछ दिनों पहले बकरे को घर में रखा जाता है और उसका पूरा ख्याल भी रखा जाता है। बकरीद के दिन बकरे की कुर्बानी अल्लाह के नाम दे दी जाती है।
युवराज सिंह के इस काम से बेहद खुश हुए पीएम मोदी, खत लिखकर की तारीफ
बताते चलें कि ऐसी मान्यता है कि अल्लाह की मांग पर हजरत इब्राहम ने अपने बेटे का बलिदान किया था, जिसे सम्मान देने के लिए इस पर्व को मनाया जाता है। इस पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करने को मस्जिद जाते हैं। यह त्योहार रमजान महीने के खत्म होने के करीब 70 दिनों के बाद मनाई जाती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal