डिजिटल साक्षरता पर पीएम ने कहा कि ‘हमारी सरकार का लक्ष्य देश के हर गांव को डिजिटल बनाना है। ग्रामीण भारत में डिजिटल शिक्षा का सपना पूरा होगा और हर वर्ग को तकनीक से जोड़ा जाएगा। हिंदुस्तान में आईआईटी एक ब्रांड बन चुका है।बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं, एक महीने के अंदर यह उनका तीसरा गुजरात दौरा है।
इससे पहले पीएम ने राजकोट पहुंचकर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमारी सरकार ने हवाई यात्रा को सस्ता किया और लोगों तक उसकी पहुंच आसान की।’
कहा कि ‘स्वतंत्रता के बाद भी कोई विमानन नीति नहीं थी और उनकी सरकार ने आकर यह जिम्मेदारी उठाई और छोटी जगहों को वायुमार्ग से जोड़ा। एक वक्त पहले नल लगाने को सरकार की उपलब्धि बताया जाता था और अब ऐसी सरकार है जो नर्मदा का पानी गांवों तक पहुंचा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal