नई दिल्ली। दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शादी के लिए आमंत्रित किया। युवी ने देश के प्रधानमंत्री को आमंत्रित तो किया, लेकिन वे इस दौरान एक बड़ी गलती कर बैठे। वास्तव में उनके आमंत्रण पत्र पर प्रधानमंत्री का नाम गलत लिखा गया।
इस आमंत्रण कार्ड के लिफाफे पर नरेन्द्र मोदी जी की जगह नरेन्द्र लिखा गया। युवराज अपनी मां के साथ प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने संसद भवन पहुंचे थे। उनके हाथ में आमंत्रण कार्ड था, इसी दौरान कार्ड की यह गलती कैमरे में कैद हो गई।
युवराज ने प्रधानमंत्री मोदी को 7 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाले शादी के रिसेप्शन के लिए आमंत्रित किया। युवराज की बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ शादी होने वाली है। युवी की दो बार शादी होगी। 30 नवंबर को चंडीगढ़ में गुरुद्वारे में सिख परंपरानुसार इनकी शादी होगी। इसके बाद 2 दिसंबर को गोवा में इनकी हिंदू धर्म के अनुसार शादी होगी। युवी और हेजल की शादी का संगीत समारोह 5 दिसंबर को नई दिल्ली के निकट एक फॉर्महाउस में होगा। इनकी शादी का रिसेप्शन 7 दिसंबर को नई दिल्ली में होना है।