बिहार: ठंड से बचाव बना काल! एक ही कमरे में नानी-नाती-नातिन की दम घुटने से मौत

बिहार के गया जी जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के एकता गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे में दम घुटने से नानी और उसके दो मासूम नाती-नातिन की मौत हो गई।

बिहार के गया जी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां दम घुटने से नानी, नाती और नातिन की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की रात गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के एकता गांव में हुई। मृतकों की पहचान गांगो मांझी की पत्नी मीना देवी, उनके नाती सुजीत और नातिन अंशु कुमारी के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, गया जिले के वजीरगंज में मंगलवार देर रात ठंड से बचाव के लिए कमरे में बोरसी में भूसा भरकर आग जलाकर रखी गई थी, जिससे धीमी लौ निकल रही थी। रात में सभी लोग गहरी नींद में सो गए। इसी दौरान बोरसी से धुआं निकलने लगा, जबकि कमरे का दरवाजा और सभी खिड़कियां बंद थीं।

घटना के संबंध में पीड़ित गांगो मांझी ने बताया कि घर के एक कमरे में उनकी पत्नी, नाती और नातिन एक साथ सो रहे थे। बंद कमरे में धुआं भरने से संभवतः जहरीली गैस बन गई, जिससे तीनों का दम घुट गया। सुबह जब घर के अन्य लोग जागे और काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद किसी तरह दरवाजा खोला गया, जहां तीनों अचेत अवस्था में पड़े मिले।

उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों मासूम बच्चों और नानी को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही वजीरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com