मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इस साल अपने लॉन्ग टाइम BF हर्ष लीमभाचिया से शादी करने जा रही है. दोनों एक दुसरे को पिछले 7 सालों से डेट कर रहे है. पेशे से राइटर हर्ष भारती के साथ कई कॉमेडी शोज में काम कर चुके है.
बॉलीवुड अभिनेत्री ‘स्वरा’ के KRK पर कटाक्ष ‘स्वर’
भारती अपनी शादी के बारे में कहती है की, शादी की डेट तो अभी तक डिसाइड नहीं हुई है. लेकिन हम इसी साल नवम्बर-दिसम्बर में शादी की प्लानिंग कर रहे है. मैं शादी के लिए 1 महीने का ब्रेक लेने वाली हूँ. ताकि शादी में फ्री होकर शामिल हो सकूँ.
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री मनीषा माँ बनने वाली है
एक इंटरव्यू में भारती ने कहा था की, “मैं शादी के लिए काफी एक्साइटेड हूं. साथ ही मुझे शादी की सभी सेरेमनी जैसे मेहंदी, हल्दी सभी को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. मैं शादी की सभी रस्में करूंगी. क्योंकि हम साल भर काफी मेहनत करते हैं और हमें ये सब दोबारा करने का मौका नहीं मिलेगा.”
आईये आपको हर्ष और भारतीय की कुछ तस्वीरें दिखातें है. तसवरें देखने के लिए स्लाइड पर क्लिक करे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal