PCS (PRE) 2017 के 6 गलत सवाल हटाए गए, एक्सपर्ट्स की सलाह पर आयोग ने लिया फैसला
PCS (PRE) 2017 के 6 गलत सवाल हटाए गए, एक्सपर्ट्स की सलाह पर आयोग ने लिया फैसला

PCS (PRE) 2017 के 6 गलत सवाल हटाए गए, एक्सपर्ट्स की सलाह पर आयोग ने लिया फैसला

लखनऊ.लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-प्री 2017 की ऑसर-की जारी कर दी है। आयोग ने सामान्य अध्ययन (जीएस) प्रथम प्रश्न पत्र से एक और द्वितीय प्रश्न पत्र से पांच प्रश्नों को गलत होने के वजह से हटा दिया है। ऑसर-की पर कैंडिडेट्स से 24 नवम्बर की शाम छह बजे तक तय फॉर्मेट पर साक्ष्य सहित आपत्तियां मांगी गई हैं। पीसीएस (प्री) 2017 परीक्षा 24 सितम्बर को 21 जिलों में बनाए गए 982 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी। आवेदन करने वाले 4,55,297 कैंडिडेट्स में से 2,46,710 (54.19) प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। आयोग ने विशेषज्ञों की सलाह के बाद जीएस प्रथम और सेकेंड को मिलाकर छह गलत प्रश्नों को हटा दिया है। PCS (PRE) 2017 के 6 गलत सवाल हटाए गए, एक्सपर्ट्स की सलाह पर आयोग ने लिया फैसला

तीन बार बदली परीक्षा तारीख

– आयोग ने 2017 के परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस की प्री इम्तिहान की तारीख सबसे पहले 19 मार्च घोषित की थी, उसके कुछ दिन पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई थी, इसलिए परीक्षा टाल दी गई। दूसरी तारीख 21 मई घोषित हुई, लेकिन सीसैट इफेक्टेड कैंडिडेट्स एक्सट्रा मौका देने की वजह से तारीख टली है। अब तीसरी बार 24 सितंबर की तारीख घोषित हुई है।

22 जून से 2017 से मांगे गए थे आवेदन

-22 जनवरी 2017 से 251 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए, जो अब बढ़कर 300 से अधिक हो गए हैं। करीब चार लाख 57 हजार अभ्यर्थियों ने तय ड्यूरेशन में दावेदारी की। इसी बीच प्रदेश सरकार ने सीसैट प्रभावित युवाओं को दो अतिरिक्त अवसर देने का एलान किया। इससे आयोग को बीते नौ मई से ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए वेबसाइट खोलना पड़ा। जून तक चली प्रक्रिया दो हजार सीसैट प्रभावित अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com