Paytm अपनी The Great Apple Sale में दे रहा है केश बैक के साथ भारी छूट

ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट पेटीएम द्वारा The Great Apple Sale का आयोजन किया गया है जिसमे एप्पल के प्रोडक्ट्स पर कैशबैक के साथ भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, पेटीएम द्वारा आयोजित The Great Apple Sale में आईफोन 7 सहित मैकबुक व अन्य

वैलेंटाइन डे पर शाओमी दे रहा है एक खास पेशकश, अपने प्रोडक्ट पर भारी छूट

Paytm अपनी The Great Apple Sale में दे रहा है केश बैक के साथ भारी छूट

प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे है. यह सेल 16 फरवरी तक चलेगी, जिसमे आप भारी छूट के साथ एप्पल के इन प्रोडक्ट्स को अपना बना सकते हो. इस सेल में  20,000 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है.

वेलेंटान्स डे पर टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर का दिल टूटा, ब्रेकअप की दी खबर

The Great Apple Sale में आईफोन 7 के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 92,000 रुपये है जिस पर 12,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है, वही आईफोन 7 के 128 जीबी वेरिएंट पर 7,500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा मैकबुक मॉडल पर 20,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसमे 15 इंच वाले एप्प्ल मैकबुक प्रो लैपटॉप पर भी केश बैक ऑफर दिया जा रहा है. इस लैपटॉप की कीमत 1,50,000 रुपये है, इसमें इंटेल कोर आई7, 16जीबी रैम और 257जीबी एसएसडी जैसे स्पेसिफिकेशन दिए गए है. 

इस सेल में आईफोन 6एस का 32जीबी वेरिएंट , आईपैड टैबलेट आदि पर भी छूट दी जा रही है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com