Panasonic Eluga Ray 500 में है दो रियर कैमरे, कीमत 9,000 रुपये से कम

पैनासोनिक ने अपनी एलुगा सीरीज़ के नए स्मार्टफोन से पर्दा उठ गया है। पैनासोनिक एलुगा रे 500 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। Panasonic Eluga Ray 500 की  ख़ासियत है इसमें दिया गया डुअल रियर कैमरा, 3 जीबी रैम और 4000 एमएएच की बैटरी। एलुगा रे 500 की कीमत 8,999 रुपये है। और यह तीन कलर वेरिएंट शैंपेन गोल्ड, मरीन ब्लू और मोका गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि पैनासोनिक एलुगा रे 500 की बिक्री 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे से होगी। फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने पर एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।Panasonic Eluga Ray 500 में है दो रियर कैमरे, कीमत 9,000 रुपये से कम

Panasonic Eluga Ray 500 के स्पेसिफिकेशन
पैनासोनिक एलुगा रे 500 में एक 5 इंच एचडी (720 x1280 पिक्सल्स) आईपीएस ऑनसेल डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर मीडियाटेक एमटीके6737 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 3 जीबी है। स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए पैनासोनिक एलुगा रे 500 में 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। पहला सेंसर 5पी लेंस अपर्चर एफ 2.0 जबकि दूसरा सेंसर 6पी लेंस और अपर्चर एफ/2.4 के साथ आता है। फोन में रियर फ्लैश दिया गया है। इसके अलावा कैमरे में एचडीआर, पैनोरोमिक, ब्यूटी, वाइड एंगल कैप्चर और नॉर्मल कैप्चर जैसे मोड हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा है और कैमरा ब्यूटी मोड व एचडीआर मोड से लैस है। फोन के होम बटन में ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

पैनासोनिक का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 71.26×144.26×9.2 मिलीमीटर है और इसका वज़न 163 ग्राम है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं।

ये भी पढ़े: अब विदेशी ‘चिड़िया’ के पंखों को कुतरकर ये देसी ‘मूषक’ भरने जा रहा उड़ान

एलुगा रे 500 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई के अलावा, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, जीपीआरएस/एज जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर हैं। यह फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है यानी आप एक साथ दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड ही इस्तेमाल कर पाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com