Oppo F15 को भारतीय मार्केट में कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया गया था। इसे 4000 एमएएच बैटरी और क्वाड रियर कैमरा जैसे खास फीचर्स के मार्केट में उतारा गया है। आजकल यूजर्स बैटरी और कैमरा पर ज्यादा ध्यान देते हैं ऐसे में कंपनी यूजर्स की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए ही फोन को बेहतर बनाने की कोशिश की है। अगर आप इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इसे आज सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Oppo F15 की पहली सेल: इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Oppo India और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 19,990 रुपये है। इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। यह वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इस फोन को लाइटनिंग ब्लैक और यूनिकॉर्न व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे
HDFC बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं,
Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 फीसद का अल्टीमेट कैशबैक भी उपलब्ध कराया जाएगा।य साथ ही 14,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक को पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह फोन उन्हें 5,940 रुपये में मिल सकता है। No Cost EMI भी उपलब्ध है।
Oppo F15 के फीचर्स: इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ आने वाले इस फोन का पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी70 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.1.2 पर काम करता है।