स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo के लोकप्रिय स्मार्टफोन A9 2020 और Reno 2Z को अब उनकी ओरिजनल कीमत से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। दोनों फोन्स की कीमत में भारी कटौती की गई है। हालांकि कंंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन की कीमत में कटौती से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर कम कीमत के साथ उपलब्ध हो रहे हैं। जहां Oppo A9 2020 की कीमत में 1,500 रुपये और Reno 2Z की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है।
Amazon और Flipkart पर Oppo A9 2020 और Reno 2Z कम कीमत के साथ लिस्टेड हैं। A9 2020 की कीमत में 1,500 रुपये की कटौती के बाद इसे 18,490 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 19,990 रुपये है। वहीं Reno 2Z की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती है, जबकि इस फोन को 25,990 रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा मुंबई के रिटेलटर Mahesh Telecom ने भी ट्वीटर के जरिए फोन की कीमत में हुई कटौती की जानकारी दी है।
Oppo A9 2020 को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, इसमें 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 18,990 रुपये और 4GB RAM + 128GB मॉडल की कीमत 15,990 रुपये है। लेकिन अब 8GB + 128GB मॉडल की कीमत में कटौती की गई है इसके बाद यह फोन 18,490 रुपये में उपलब्ध है। वहीं Oppo Reno 2Z को भारत में 27,990 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन इसकी कीमत में हुई 2,000 रुपये की कटौती के बाद यूजर्स इसे 25,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
#PriceDrop on #OPPO A9 2020(8+128GB ) and Reno 2z w.e.f 01/12/2019.#oppoa92020 (8+128GB)
New MOP -18490#OppoReno2z
New MOP -25990 pic.twitter.com/XycozfOzgS— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) December 2, 2019
Oppo A9 2020 के फीचर्स
Oppo A9 2020 में 1600 x 720 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा मौजूद है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच की बैटरी मौजूद है।
Oppo Reno 2Z के फीचर्स
Oppo Reno 2Z मेें 2340 x 1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.53 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन MediaTek Helio P90 चिपसेट पर काम करता है और इसमें पावर बैकअप के लिए VOOC flash charge 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में Sony IMX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी दिया गया है। जबकि 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस मौजूद है। फोन में सेल्फी की सुविधा के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।