-
अबराम खान बी टाउन के सेलेब्स किड्स में सबसे क्यूट फेस हैं. अबराम को अक्सर अपने पापा शाहरूख के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है. हाल में अबराम अपने पापा के साथ ओपन कार राइड का मजा लेते दिखे. मुंबई की सड़काें पर किंग खान ने अपनी कार उतारी तो अबराम ने इस राइड का जमकर मजा लिया.
अबराम की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कार की सनरूफ विंडो से बांद्रा इलाके का पूरा नजारा देखते अबराम.अबराम ने कई बार अलग-अलग रिएक्शन दिए जिसे देखकर लग रहा है कि उन्होंने इस राइड को काफी एंजॉय किया.
अबराम महज 4 साल के हैं लेकिन उनकी पॉपुलेरिटी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है.
अबराम अक्सर अपने फैमिली मेंबर्स के साथ स्पॉट किए जाते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
