नई दिल्ली: कुछ लड़को को नहाते वक्त गाने गुनगुनाने की आदत होती है तो किसी लड़के को सिटी बजाने की। लेकिन क्या लड़कियां हमारी तरह गाने गुनगुनाती है या फिर सीटिया बजाती है तो जनाब ऐसा कुछ नहीं है। लड़किया इस मामले में हमसे थोड़ा डिफरेंट है। बाथरूम में लड़कियां ना ही गुनगुनाती है और ना ही सिटी बजाती है इस वक्त उनके मन में कुछ और ही चलता है। ये बातें है जो लड़कियां अक्सर नहाते वक्त सोचती है.
पहली बात लड़कियां सोचती हैं कि क्या मुझे आज बाल धोना चाहिए?
- बालो में शैम्पू को बहुत टाइम हो गया है, अब इन्हें धो लेती हूँ|
- मैं अच्छा गा सकती हूँ बस मुझे थोड़ी सी प्रैक्टिस की ही जरुरत है|
- बाल बहुत झड़ने लग गए है, कही मैं गंजी ना हो जाऊ|
- क्या मुझे अपने बॉयफ्रेंड को बुला लेना चाहिए| वह आएगा तब तक मैं भी रेडी हो जाउंगी|
- नहाने से पहले पैरो के बालो को शेव कर लेना चाहिए था, अब मैं स्कर्ट कैसे पहनूंगी|
- बिना कपड़ो के मैं मोटी दिखने लगी हूँ, अब एक्सरसाइज शुरू कर देना चाहिए|
- आज दिन कौनसा है और आज पहनना क्या है मुझे?