OnePlus 9 स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मार्च 2021 में देगा दस्तक

OnePlus ने पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में OnePlus 8T और OnePlus Nord का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। वहीं चर्चा है कि अब कंपनी OnePlus 8 सीरीज के बाद OnePlus 9 सीरीज को बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही है। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 9 स्मार्टफोन को अगले साल मार्च में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि यह OnePlus 8 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इसमें यूजर्स को कई खास फीचर्स की सुविधा मिलने वाली है।

Android Central की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि OnePlus 9 में अगले साल मार्च के मिड में लॉन्च किया जा सकता है। यानि इस बार कंपनी अपना नया स्मार्टफोन जल्द ही पेश करेगी। जबकि OnePlus 8 को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अभी तक OnePlus 9 की लॉन्च डेट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। न ही यह स्पष्ट किया गया है कि OnePlus 9 का लॉन्च इवेंट वर्चुअली आयोजित होगा या नहीं।

सामने आए लीक्स के अनुसार OnePlus 9 में कई खास फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में हाल ही में लॉन्च किए गए OnePlus 8T की तरह ही 65W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। हाल ही में सामने आए एक लीक में खुलासा किया गया है कि OnePlus 9 को ‘Lemonade’ कोडनेम दिया गया है और उम्मीद है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को चार अलग वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है।

बता दें कि OnePlus 8T को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 42,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को Aquamarine ग्रीन और Lunar सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon India से खरीदा जा सकता है। इसे Snapdragon 865 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com