OnePlus 13 की लॉन्चिंग से पहले पुराना फोन मिलने लगा इतना सस्ता

अगर आप कम कीमत में एक फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं। तो आपके लिए ये मौका काफी अच्छा है। क्योंकि OnePlus 13 की लॉन्चिंग 7 जनवरी को की जा रही है और इससे पहले OnePlus 12 पर बड़ी छूट दी जा रही है। ये छूट अमेजन पर मिल रही है। यहां फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं।

अमेजन पर OnePlus 12 पर भारी छूट दी जा रही है। आपको बता दें कि OnePlus 13 को ग्लोबल लेवल पर और भारत में 7 जनवरी, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। जैसे-जैसे यह इवेंट दिन-ब-दिन करीब आ रहा है, हम चाहते हैं कि आप एक कदम पीछे हटें और अपना ध्यान OnePlus 12 पर लगाएं। क्योंकि, कंपनी का ये पुराना फ्लैगशिप फोन अभी अमेजन पर भारी छूट के साथ उपलब्ध है। आपको बता दें कि OnePlus 12 को जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था। ये फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही इसमें शानदार 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, तेज वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।

अगर आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तलाश में हैं और ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना चाहते। तो आपको बता दें कि OnePlus 12 अब सिर्फ 52,999 रुपये में उपलब्ध है। Amazon पर बैंक ऑफर के साथ फोन पर इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। आइए जानें कि यह डील कैसे काम करती है।

OnePlus 12 पर मिल रही है ये डील
अमेजन पर OnePlus 12 के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। ये इसकी लॉन्च प्राइस 64,999 रुपये से कम है। वहीं, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल को साइट पर 64,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जो इसकी भी लॉन्च प्राइस 69,999 रुपये से कम है। इसका मतलब है कि डिवाइस के दोनों वेरिएंट 5,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध हैं।

बैंक ऑफर भी हैं तगड़े
फ्लैट डिस्काउंट के अलावा अगर आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है (Amazon Pay क्रेडिट कार्ड को छोड़कर), तो आपको चेकआउट के समय 7,000 रुपये का फ्लैट इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। इससे OnePlus 12 के 12GB रैम वेरिएंट की प्रभावी कीमत 52,999 रुपये और 16GB रैम वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये हो जाएगी।

अगर आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड नहीं है और फिर भी आप इस डील का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपके पास OneCard क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। OneCard यूजर्स के लिए भी इसी तरह का 7,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट उपलब्ध है। ग्राहकों को SBI और दूसरे बैंक कार्ड्स पर भी ऑफर दिए जा रहे हैं। हालांकि, उनका अमाउंट कम है। इन सबके अलावा आपको ये भी बता दें कि अमेजन पर 26,750 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट के लिए फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है।

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 12 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 1290Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच LTPO OLED डिस्प्ले, 5,400mAh की बैटरी, 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 50MP Sony’s LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 64MP टेलीफोटो कैमरा और 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com