OnePlus 12R, OnePlus Nord 4 और दूसरे OnePlus डिवाइस पर मिल रहे हैं फेस्टिव ऑफर्स

OnePlus इस फेस्टिव सीजन में 26 सितंबर से स्मार्टफोन टैबलेट स्मार्टवॉच और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स लेकर आया है। यह ऑफर OnePlus.in Amazon.in OnePlus Experience Stores और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर उपलब्ध है। फेस्टिव सीजन के दौरान OnePlus 12R स्मार्टफोन के 8+256GB वेरिएंट पर 5000 रुपये और 16+256GB वेरिएंट पर 3000 रुपये के डिस्काउंट का बेनिफिट ले सकते हैं।

फेस्टिव सीजन खुशियां और उपहारों का समय होता है, और इस दौरान अगर आप टेक्नोलॉजी से जुड़ा डिवाइस गिफ्ट करते हैं, तो यह लंबे समय तक यादगार रहेगा। OnePlus इस फेस्टिव सीजन में 26 सितंबर से स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स लेकर आया है। यह ऑफर OnePlus.in, Amazon.in, OnePlus Experience Stores और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर उपलब्ध है।

OnePlus 12 सीरीज
किसी भी फोन की कुछ खूबियां यूजर्स को बहुत पसंद आती हैं, जैसे पावरफुल प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा सिस्टम, आकर्षक डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग। OnePlus 12 सीरीज इन सभी खूबियों में निपुण है। इसके OnePlus 12R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म मिलता है, और इसका 6.78” AMOLED 120Hz डिस्प्ले व्यूइंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाता है।

5,500mAh की बैटरी इसे लंबे समय तक चलने में मदद करती है। इसमें तीन रियर कैमरे हैं, जिनमें मुख्य कैमरा 50MP का Sony IMX890 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल हैं। LTPO 4.0 टेक्नोलॉजी और Cryo-Velocity कूलिंग इसकी अन्य प्रमुख खूबियों में हैं। यह स्मार्टफोन पावर, स्पीड और इनोवेशन का बेहतरीन मिश्रण है, और यह सनसेट ड्यून कलर वेरिएंट में भी उपलब्ध है।

OnePlus 12R पर फेस्टिव ऑफर्स
OnePlus 12R खरीदने वाले ग्राहक 26 सितंबर से चुनिंदा बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये तक की तत्काल बैंक छूट और 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं। 26 से 28 सितंबर तक, यूजर्स 8+256GB और 16+256GB वेरिएंट पर 5,000 रुपये तक की अस्थायी कीमत में गिरावट का लाभ उठा सकते हैं। 29 सितंबर से, ग्राहक 8+256GB वेरिएंट पर 5,000 रुपये और 16+256GB वेरिएंट पर 3,000 रुपये की अस्थायी कीमत में गिरावट का आनंद ले सकते हैं। Red Cable Club के सदस्य OnePlus.in से 8+256GB वेरिएंट की खरीद पर 2,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

OnePlus 12 पर भी शानदार ऑफर मिल रहा है। 26 सितंबर से इसकी खरीद पर ग्राहकों को कॉम्प्लीमेंट्री OnePlus Buds Pro 2 मिलेगा। साथ ही, चुनिंदा बैंक कार्ड पर 7,000 रुपये तक की छूट, 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI, और 2,000 रुपये का विशेष कूपन भी उपलब्ध है।

OnePlus Nord सीरीज
अगर आप मिड-रेंज में एक अच्छा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो OnePlus Nord सीरीज पर जरूर विचार करें। यह सीरीज शुरुआत से ही मिड-रेंज यूजर्स के बीच लोकप्रिय रही है। हाल ही में लॉन्च हुआ OnePlus Nord 4, 5G युग में एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर, 5,500mAh की बैटरी, 100W SUPERVOOC टेक्नोलॉजी और 256GB स्टोरेज जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

OnePlus Nord 4 पर फेस्टिव ऑफर्स
OnePlus Nord 4 खरीदने पर ग्राहक 26 सितंबर से चुनिंदा बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये तक की तत्काल छूट और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं। 8+128GB / 12+256GB वेरिएंट पर 2,000 रुपये और 8+256GB वेरिएंट पर 3,000 रुपये के विशेष कूपन का लाभ भी मिलेगा। छात्र OnePlus Nord 4 के साथ OnePlus Nord Buds 3 Pro, OnePlus Nord Buds 3, OnePlus Nord Buds 2 और OnePlus Nord Buds 2R पर 1,000 रुपये की छूट का भी लाभ उठा सकते हैं।

OnePlus Nord CE4 और OnePlus Nord CE4 Lite
OnePlus Nord CE4 पर 1,500 रुपये तक की तत्काल छूट और 3 महीने की नो-कॉस्ट EMI मिल रही है। OnePlus Nord CE4 Lite की खरीदारी पर कॉम्प्लीमेंट्री OnePlus Bullets Wireless Z2 मिलेगा, साथ ही 2,000 रुपये की छूट और 3 महीने की नो-कॉस्ट EMI का लाभ भी मिलेगा।

OnePlus के अन्य डिवाइस पर ऑफर्स
OnePlus Open
पहले फोल्डेबल फ्लैगशिप OnePlus Open पर 20,000 रुपये तक की बैंक छूट और 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI उपलब्ध है। इसके Apex Edition पर कॉम्प्लीमेंट्री OnePlus Watch 2 मिलेगा। Red Cable Club के सदस्य 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं।

OnePlus Pad 2 और Pad Go
OnePlus Pad 2 पर 3,000 रुपये तक की छूट और 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI के साथ एक्सचेंज ऑफर में 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। OnePlus Pad Go पर 2,000 रुपये की बैंक छूट और फोलियो केस कॉम्प्लीमेंट्री मिलेगा। Red Cable Club और छात्रों के लिए अतिरिक्त छूट भी उपलब्ध है।

OnePlus Watch 2 और Watch 2R
OnePlus Watch 2 पर 3,000 रुपये की बैंक छूट और 2,000 रुपये की अस्थायी छूट मिलेगी। Watch 2R पर 2,000 रुपये की बैंक छूट, 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI और 3,000 रुपये की छूट का लाभ मिलेगा। Red Cable Club और छात्रों के लिए भी अतिरिक्त छूट उपलब्ध है।

OnePlus Buds 3 और Buds Pro 3
OnePlus Buds 3 पर 500 रुपये की छूट और 1,000 रुपये की अस्थायी छूट मिलेगी। Buds Pro 3 पर 1,000 रुपये की बैंक छूट, 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI और 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। OnePlus 12 या 12R के साथ खरीद पर अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट का भी लाभ मिलेगा।

OnePlus Nord Buds 3 और Nord Buds 3 Pro
OnePlus Nord Buds 3 और Pro पर क्रमशः 200 रुपये और 300 रुपये की छूट और 500 रुपये की अस्थायी कीमत में कमी मिलेगी। Red Cable Club और छात्रों के लिए अतिरिक्त छूट भी उपलब्ध है।

इस फेस्टिव सीजन में अपनी पसंद के मुताबिक टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स चुनें और OnePlus के बेहतरीन ऑफर्स का फायदा उठाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com